ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पखांजूर, 11 अगस्त। पी व्ही 133 अवधपुर के जलाशय में गेट के बाजू से ही बांध में दरार हो गया है और धीरे-धीरे दरार बड़ा हो गया है, जिससे जलाशय का पानी बहुत तेजी से बह रही है। ग्रामीणों पर खतरा अभी भी मंडरा रहा है।
जलाशय में बांध के लीकेज से पानी 3 साल से निकल रहा था, लेकिन शुक्र वार की रात से लीकेज बड़ा रूप ले लिया है जिससे जलाशय का पानी निकलने लगा है। जब ग्रामीणों ने शनिवार सुबह देखा तो ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी कि बांध के गेट के साइड से जो लीकेज है, वहां से पानी बहुत ही ज्यादा निकल रहा है जिससे बांध टूटने का खतरा है।
स्थानीय प्रशासन एवं जल संसाधन विभाग के अफ़सर शनिवार सुबह से ही इसे ठीक करने में लगे हुए हैं, लेकिन कोई भी कोशिश अब तक सफल नहीं हो पाई है।
ग्रामीणों ने कहा कि बांध में लीकेज की समस्या को लेकर हमने 3 साल से प्रशासन को आवेदन लिख रहे हैं, लेकिन अब तक प्रशासन एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस कारण इस वर्ष आज यह हमें भुगतना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि पी व्ही 133 अवधपुर जलाशय दंडकारणीय प्रोजेक्ट के दौरान बांध का निर्माण शुरू किया गया था ताकि स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार मिले। उसके बाद 2008 - 09 में इसे दूसरी चरण में पूरा किया गया था, जिसका ठेका एम/एस सुखलाल सरकार को दिया गया था। 15 साल के बाद अब तक इसकी एक बार भी देखरेख नहीं किया गया, जिसके चलते आज यह भुगतना पड़ रहा है।
इस साल किसानों को नहीं मिल पाएगा पानी
जल संसाधन विभाग के जानकारी के अनुसार इस जलाशय से क्षेत्र के किसानों को लगभग 405 हैकटेयर खरीफ एवं 81 हेक्टेयर रबी में फसलों में सिंचाई होती है। जलाशय के पानी से किसान डबल फसल लेते हैं, लेकिन इस साल पूरा पानी सूखने के बाद ही लीकेज का मरम्मत किया जाएगा। इस कारण इस साल किसानों को शायद पानी की समस्या पडऩे वाली है।
इस संबंध में जल संसाधन विभाग के एसडीओ पखांजूर प्रेम सिंह कंवर ने बताया कि जलाशय का दोनों गेट खोल दिया गया है, लीकेज को बंद करने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।