मनोरंजन

इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे: बॉलीवुड के सितारे, जो करते हैं बाएं हाथ का इस्तेमाल
13-Aug-2024 1:02 PM
इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे: बॉलीवुड के सितारे, जो करते हैं बाएं हाथ का इस्तेमाल

मुंबई, 13 अगस्त । हर साल 13 अगस्त को 'इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे' मनाया जाता है। यह दिन उन लोगों का दिन है, जो अपना हर काम लेफ्ट यानी बाएं हाथ से करते हैं। आज हम इस खास दिन पर उन बॉलीवुड सितारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने उल्टे हाथ के इस्तेमाल से किस्मत पलट दी है। ये हस्तियां मुश्किल से मुश्किल काम उल्टे हाथ से पूरा कर लेती हैं, चलिए जानते है ऐसे स्टार्स के बारे में जिन्होंने बाएं हाथ का उपयोग करने में महारत हासिल की है। अमिताभ बच्चन- सदी के महानायक, बिग बी यानि अमिताभ बच्चन को हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। फैंस उनकी एक्टिंग के साथ-साथ कविताओं के भी दीवाने हैं। यूं तो बिग बी लेफ्टी है, वह उल्टे हाथ से लिखते हैं। लेकिन उन्हें राइट हैंड से लिखना भी आता है।

दोनों हाथों से लिखने की उनकी कला को बहुत कम लोग जानते हैं। करण जौहर- बॉलीवुड के मल्टीटास्कर करण जौहर ने अपने तेज दिमाग और हिट फिल्मों से इंडस्ट्री में उम्दा पहचान बनाई है। वह डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, टीवी होस्ट, स्क्रीनराइटर के साथ-साथ बेहतरीन स्क्रिप्ट राइटर भी हैं। यही वजह है कि उन्हें इस बात की गहरी समझ है कि फिल्मों की कहानी को किस तरह पेश किया जाए कि वह दर्शकों के दिल पर छाप छोड़ दें। करण किसी भी काम को करने के लिए अपने बाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं। अपने बाएं हाथ से की गई मेहनत के दम पर आज वह इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। उन्होंने अपनी बुक 'एन अनसूटेबल बॉय’ लॉन्च की, जिसमें उन्होंने बचपन से लेकर अब तक की जिंदगी के हर पहलू का जिक्र किया। अभिषेक बच्चन: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्‍चन भी अपने पिता अमिताभ बच्चन की तरह लेफ्टी हैं। वह भी अपने सारे काम उल्टे हाथ से करते हैं। उन्होंने मुंबई के जमनाबाई नर्सरी स्कूल और फिर बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने अमेरिका के बोस्टन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया, लेकिन डिग्री लिए बिना ही मुंबई लौट आए थे और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया कि वह अपने काम से जुड़ी कमियों को एक स्क्रैप बुक में लिखते हैं। ऐसा करने की सलाह उनके पिता अमिताभ बच्चन ने दी थीं। उनका कहना था कि स्क्रैप बुक में अपनी कमियों को लिखो और उस पर काम कर खुद में सुधार करो। आयशा टाकिया: शादी के बाद आयशा फिल्मों की लाइमलाइट से दूर है, लेकिन फैंस से सोशल मीडिया के जरिए हमेशा कनेक्ट रहती हैं। वह लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।

वह भी लेफ्टी हैं। 14 साल की उम्र में उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी। वह एक हेल्दी ड्रिंक के विज्ञापन में नजर आई थीं। इसके बाद उन्हें फाल्गुनी पाठक के गाने 'मेरी चूनर उड़-उड़ जाए' और 'नहीं नहीं अभी नहीं' में देखा गया। एक्ट्रेस ने 2004 में फिल्म 'टार्जन: द वंडर कार' से बॉलीवुड में कदम रखा और फिर 'दिल मांगे मोर', 'सोचा ना था', 'डोर', सलाम-ए-इश्क', 'फुल एंड फाइनल' और 'पाठशाला' जैसी फिल्मों में काम किया। सलमान खान स्टारर फिल्म 'वॉन्टेड' ने उनके करियर को ऊंचाई दी। सनी लियोन-बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन पर्दे पर अपनी एक्टिंग और डांस का हुनर दिखा रही हैं। पहली वह एडल्ट फिल्म स्टार थीं, लेकिन बाद में उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली। सनी भी कोई भी काम करने के लिए उल्टे हाथ का इस्तेमाल करती हैं। वह एक्ट्रेस के साथ-साथ राइटर भी हैं। बाएं हाथ से लिखती हैं। उन्होंने 'स्वीट ड्रीम्स' नाम से एक किताब भी लिखी हैं, जिसमें 12 कहानियां है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news