मनोरंजन
मुंबई, 30 अगस्त । एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने युद्ध पर आधारित फिल्म ‘पिप्पा’ का थ्रोबैक वीडियो साझा कर अपने को-स्टार प्रियांशु पेनयुली को जन्मदिन की बधाई दी। 29 अगस्त को प्रियांशु ने अपना जन्मदिन मनाया। वे अब 36 साल के हो गए हैं। इसी मौके पर अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर थ्रोबैक वीडियो साझा की। वहीं, वीडियो की बात करें, तो इसकी शुरुआत किसी और से नहीं, बल्कि बर्थडे बॉय प्रियांशु से होती है।
वीडियो में वह अपने किरदार मेजर राम मेहता के लुक में नजर आ रहे हैं। इसके बाद वीडियो में फिल्म के मुख्य अभिनेता ईशान खट्टर को दिखाया गया है। इन्होंने फिल्म में कैप्टन बलराम सिंह मेहता की भूमिका निभाई है। वीडियो को कैप्शन दिया गया है: "तुम्हारे जैसा कोई शरीर नहीं है ब्रोस्की...हैप्पी बर्थ डे प्रियांशु पेनयुली...हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं।" 'पिप्पा' भारत की 45 कैवेलरी रेजिमेंट के कैप्टन बलराम सिंह मेहता के जीवन पर आधारित थी, जिन्होंने अपने भाई-बहनों के साथ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पूर्वी मोर्चे पर लड़ाई लड़ी थी। राजा कृष्ण मेनन ने फिल्म का निर्देशन किया था।
मृणाल की बात करें, तो उन्होंने 2012 में टेलीविजन शो 'मुझसे कुछ कहती...ये खामोशियां' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। वह 'अर्जुन', 'कुमकुम भाग्य' जैसे शो में नजर आ चुकी हैं। 'नच बलिए 7' का भी हिस्सा रही हैं। मृणाल ने वेब सीरीज 'मेड इन हेवन 2' में भी अहम किरदार निभाया था। वह 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' नामक एपिसोड में अधीरा आर्य के रूप में दिखाई दीं। प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाला रोमांटिक ड्रामा एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है और दिल्ली में दो वेडिंग प्लानर तारा और करण के जीवन पर आधारित है। सीरीज में शोभिता धूलिपाला, अर्जुन माथुर, जिम सर्भ, शशांक अरोड़ा, कल्कि कोचलिन, शिवानी रघुवंशी और मोना सिंह मुख्य भूमिका में थे। उन्होंने 'लव सोनिया', 'सुपर 30', 'बाटला हाउस', 'धमाका', 'सीता रामम', 'पिप्पा' और 'द फैमिली स्टार' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।
उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई तेलुगू साइंस फिक्शन 'कल्कि 2898 एडी' में दिव्या के रूप में कैमियो भूमिका निभाई थी। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित और वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी भी थे। मृणाल ठाकुर 'पूजा मेरी जान', 'सन ऑफ सरदार 2' और 'है जवानी तो इश्क होना है' जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं। -- (आईएएनएस)