मनोरंजन

रितेश और जेनेलिया देशमुख स्टारर फिल्म 'तुझे मेरी कसम' 13 सितंबर को फिर से रिलीज होगी
04-Sep-2024 1:29 PM
रितेश और जेनेलिया देशमुख स्टारर फिल्म 'तुझे मेरी कसम' 13 सितंबर को फिर से रिलीज होगी

मुंबई, 4 सितंबर । बॉलीवुड की स्टार जोड़ी रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। रोमांटिक फिल्म 'तुझे मेरी कसम', जिसने बॉलीवुड में उनकी शुरुआत की, 13 सितंबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है। रितेश ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि उनकी फिल्म "तुझे मेरी कसम" सिनेमाघरों में वापस आ रही है। “यह फिल्म सिर्फ मेरी पहली फिल्म नहीं थी बल्कि मेरे जीवन में किसी खूबसूरत चीज की शुरुआत भी थी। उन शुरुआती दिनों को फिर से देखना और खास पल को फिर से अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करना बहुत अद्भुत है। 13 सितंबर को आपसे मिलते हैं।” '

तुझे मेरी कसम' साल 2003 में रिलीज हुई थी, जो मलयालम फिल्म "निराम" की रीमेक है। इस फिल्म के दौरान रितेश और जेनेलिया पहली बार एक-दूसरे से मिले और उन्हें प्यार हो गया। जेनेलिया ने बताया कि यह फिल्म आज भी उनके लिए खास क्यों है? उन्होंने कहा, “यह फिल्म मेरे दिल में एक बहुत ही खास जगह रखती है क्योंकि इसने फिल्म इंडस्ट्री और रितेश के साथ मेरी जर्नी की शुरुआत की। मैं प्रशंसकों के साथ इस प्रेम कहानी के जादू को फिर से अनुभव करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।” बता दें कि कई सालों की डेटिंग के बाद, रितेश और जेनेलिया ने 2012 में मराठी परंपराओं के अनुसार शादी कर ली थी।

इसके बाद यह हिट जोड़ी ईसाई परंपरा से भी एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे।। शादी के दो साल बाद 2014 में उन्हें एक बेटा हुआ, जिसका नाम रियान है। इसके बाद उन्होंने 2016 में अपने दूसरे बेटे राहिल का स्वागत किया। ट्रू एंटरटेनमेंट द्वारा डिस्ट्रीब्यूटेड, "तुझे मेरी कसम" पूरे भारत के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी, जिससे प्रशंसकों को उन पलों को फिर से जीने का मौका मिलेगा। जनवरी 2003 में रिलीज हुई यह फिल्म सिनेमाघरों में 100 से अधिक दिनों तक लगी थी। दोनों नए कलाकारों के लिए यह एक बड़ी सफलता थी। यह फिल्म विजया भास्कर द्वारा निर्देशित, और स्वर्गीय रामोजी राव द्वारा निर्मित थी। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news