कारोबार

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में खेल महोत्सव का समापन
04-Sep-2024 2:27 PM
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में  खेल महोत्सव का समापन

रायपुर, 4 सितंबर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर, जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड ने महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया। यह आयोजन खेलों के महत्व को उजागर करने और युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया था जिसका समापन एक उत्साही समापन समारोह के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेएफएफ कार्तिकेय मध्यस्थ शामिल हुए, जिन्होंने सभी खिलाडिय़ों के उत्साह और भागीदारी की सराहना की।

इस खेल महोत्सव में विभिन्न प्रकार के खेल शामिल थे, जिनमें आउटडोर और इनडोर दोनों प्रकार के खेल थे। छात्रों ने टग ऑफ वॉर, क्रिकेट और वॉलीबॉल जैसे आउटडोर खेलों में भाग लिया, जिसमें उन्होंने अपनी खेल प्रतिभा और टीम वर्क का प्रदर्शन किया। शतरंज जैसे इनडोर खेलों में प्रतिभागियों को अपनी रणनीतिक सोच और एकाग्रता दिखाने का अवसर मिला। इस आयोजन में लडक़े और लड़कियों दोनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समापन समारोह के दौरान, टाइम्स ऑफ मैक यूनाइटेड पत्रिका का विमोचन और जेसीआई वीक मैक मेनिया का भी शुभारंभ किया गया, जिससे इस आयोजन की महत्ता और भी बढ़ गई। इसके अलावा, जेसी एचजीएफ जसकृत भाटिया, जेसी एचजीएफ सेजल जैन, जेसी एचजीएफ अंजू पटेल और जेसी एचजीएफ पलक सिंघल को उनकी छात्रवृत्ति योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मंच पर कॉलेज चेयरमैन राजेश अग्रवालजी, जोन प्रेसिडेंट अमन शुक्ल, अमिताभ दुबे,  प्रीतम गोस्वामी, आकाश सुंदरानी, अमितेश पाठक कालेज के प्राचार्य डा एम एस मिश्रा, ऐडमिनिस्ट्रेटर शिवांगी मिश्रा उपस्थित थे। जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड के प्रेसिडेंट अभिजीत अग्रवाल, सचिव रौनक आईपीपी कीर्ति अग्रवाल चैप्टर इंचार्ज ऋषि दीवान उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news