मनोरंजन

रिद्धिमा ने ऋषि कपूर के जन्मदिन पर लिखा भावुक पोस्ट, कहा- आप जैसी दिखती है राहा
04-Sep-2024 2:52 PM
रिद्धिमा ने ऋषि कपूर के जन्मदिन पर लिखा भावुक पोस्ट, कहा- आप जैसी दिखती है राहा

 मुंबई, 4 सितंबर । दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के 72वें जन्मदिन पर उनकी बेटी रिद्धिमा ने पिता को याद किया। उन्होंने अपने पिता के नाम एक भावुक नोट लिखते हुए कहा कि राहा बिल्कुल आपकी तरह दिखती है। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऋषि कपूर और अपनी बेटी समायरा साहनी की एक तस्वीर शेयर की। यह पुरानी तस्वीर ऋषि के जन्मदिन पर ली गई थी, जिसमें वह केक काटते नजर आ रहे हैं।

रिद्धिमा ने फोटे शेयर कर कैप्शन लिखा, "जन्मदिन मुबारक पापा। मैं चाहती हूं कि काश आप दोनों पोतियों के साथ अपना खास दिन मना रहे हों। आपकी 'बंदरी' सैम अब बड़ी हो गई है और बेबी राहा बहुत प्यारी है, वो बिल्कुल आपकी तरह है।" उन्होंने आगे कहा कि उन्हें हर गुजरते दिन के साथ आपकी याद आती है। उन्होंने लिखा, "पापा, मैं हमेशा उन यादों को संजोकर रखूंगी, जो हमने साझा की है। हम आपको बहुत याद करते हैं और हर गुजरते दिन के साथ आपके लिए हमारा प्यार और गहरा होता जा रहा है।" फिल्म निर्माता और अभिनेता राकेश रोशन ने जीतेंद्र और ऋषि कपूर के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर को शेयर किया है।

इस तस्वीर में तीनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। दिवंगत एक्टर को याद करते हुए राकेश रोशन ने लिखा, "चिंटू चले गए, लेकिन कभी नहीं भुलाए जा सकेंगे। आपकी आत्मा अभी भी हमारे दिलों में रहती है।" 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। वह ल्यूकेमिया से पीड़ित थे और उनका लगभग दो साल से इलाज चल रहा था। वह इलाज के लिए न्यूयॉर्क भी गए थे। ऋषि कपूर आखिरी बार 2022 में आई कॉमेडी ड्रामा फिल्म "शर्माजी नमकीन" में दिखाई दिए थे। जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी। -- (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news