मनोरंजन
मुंबई, 4 सितंबर । अभिनेत्री पूजा बत्रा ने थाईलैंड के फुकेट से अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की है। वह वहां अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गई हैं। इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री के एक मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस प्लेटफॉर्म पर उन्होंने फुकेट से अपने कुछ शानदार पल शेयर किए हैं। पूजा बत्रा ने एक रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें बाघ, हाथी, चील, मगरमच्छ और डॉल्फिन शो की झलक देखी जा सकती है।
इस वीडियो में वह एक सफेद मिनी क्रोकेट ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं। उन्होंने अपने लुक को एक मैचिंग हेयरबैंड के साथ पूरा किया। इसमें पूजा को हाथियों को खाना खिलाते हुए भी देखा जा सकता है और उन्होंने काले रंग की शर्ट ड्रेस पहनी हुई है। इस वीडियो में अभिनेत्री ने कैप्शन देते हुए लिखा, ''फैमिली के साथ फुकेट और उसके सभी आकर्षणों का आनंद लेते हुए।'' स्टोरीज सेक्शन में पूजा ने अपनी मां नीलम बत्रा का भी एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बाघ के साथ नजर आ रही हैं। पूजा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंंने अभिनेता नवाब शाह से शादी की है। दोनों ने 4 जुलाई 2019 को आर्य समाज परंपराओं के अनुसार दिल्ली में शादी की थी। बता दें कि उनकी पहली शादी ऑर्थोपेडिक सर्जन सोनू अहलूवालिया से हुई थी। जो नहीं चल पाई और दोनों जनवरी 2011 में अलग हो गए।
पूजा के करियर की बात करें तो उन्होंने 1993 में 'फेमिना मिस इंडिया' में उपविजेता का खिताब जीता और उन्हें फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल-1993 का ताज पहनाया गया। वह 'विश्वविधाता', 'विरासत', 'चंद्रलेखा', 'हसीना मान जाएगी', 'कहीं प्यार न हो जाए', 'इत्तेफाक', 'कुछ खट्टी कुछ मीठी', 'जोड़ी नंबर 1', 'तलाश : द हंट बिगिन्स', 'हम तुम शबाना', 'एबीसीडी 2', 'मिरर गेम' जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं। पूजा को पिछली बार 2021 की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'स्क्वाड' में देखा गया था, जिसे नीलेश सहाय ने लिखा, निर्देशित और निर्मित किया था। फिल्म में रिनजिंग डेन्जोंगपा और मालविका राज मुख्य भूमिकाओं में थे। वह एड्स, बेघर बच्चों, बॉम्बे पुलिस विभाग और कश्मीर युद्ध में घायल सैनिकों की मदद के लिए होने वाले कार्यों में भी शामिल होती हैं। उन्होंने भारत में गरीब बच्चों के लिए धन जुटाने को लेकर फिल्म 'माई लिटिल डेविल' में भी निःशुल्क काम किया है। (आईएएनएस)