ताजा खबर
अक्षय पिल्लै होंगे सुंदरगढ़ के बोनई में एसडीएम
04-Sep-2024 9:13 PM
रायपुर, 4 सितंबर। 2022बैच के आईएएस अक्षय पिल्लै को पहली फील्ड पोस्टिंग मिल गई है। ओडिशा कैडर के युवा अफसर अक्षय ,छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती सुंदरगढ़ जिले के बोनई सब डिवीजन को एसडीएम पदस्थ किए गए हैं। अक्षय , छतीसगढ़ में एसीएस रेणु पिल्लै और रिटायर्ड आईएएस संजय पिल्लै के पुत्र हैं।