ताजा खबर

पेरिस पैरालंपिक में धरमबीर और हरविंदर सिंह ने गोल्ड जीत कर रचा इतिहास
05-Sep-2024 9:02 AM
पेरिस पैरालंपिक में धरमबीर और हरविंदर सिंह ने गोल्ड जीत कर रचा इतिहास

पेरिस पैरालंपिक में बुधवार को दो भारतीय खिलाड़ियों ने गोल्ड जीत कर इतिहास रच दिया है.

तीरंदाज़ हरविंदर सिंह ने मेंस सिंगल्स रीकर्व ओपेन आर्चरी में गोल्ड जीत कर इतिहास रचा है.

पैरा गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज़ हैं.

उनकी जीत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.

बुधवार को ही क्लब थ्रो में धरमबीर ने भी रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता.

इसके अलावा वर्ल्ड चैंपियन शॉट पुटर सचिन सारजेराव खिलाड़ी और एक अन्य क्लब थ्रोवर प्रणव सूरमा ने सिल्वर मेडल जीता.

धरमबीर ने एफ़51 इवेंट में 34.92 के थ्रो का शानदार प्रदर्शन किया. इस खेल में गोल्ड जीतने वाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पांच गोल्ड के साथ भारत को अबतक कुल 24 पदक हासिल हुए हैं. इनमें 9 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल हैं.

इसके साथ ही भारत पेरिस पैरालंपिक की पदक तालिका में 13वें स्थान पर पहुंच गया है.

पैरालंपिक में यह भारत का अबतक का सबसे शानदार प्रदर्शन है और खेल के तीन दिन और बचे हैं तो पदक संख्या बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news