ताजा खबर
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी उम्मीदवारों की सूची पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि दूसरी सूची जल्द आ जाएगी.
मनोहर लाल ने कहा, "पार्लियामेंट्री बोर्ड की सहमति से 67 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है. हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा से लड़ेंगे और सभी प्रमुख लोगों की सीटें तय कर दी गई हैं."
उन्होंने कहा, "कल से नामांकन शुरू है और 5-12 तारीख़ तक सभी अपना नामांकन दाख़िल करेंगे. बची हुई 22-23 सीटें को पार्लियामेंट्री बोर्ड बहुत जल्द क्लियर कर देगा. एक से दो दिन में उसकी सूची जारी की जाएगी."
बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 67 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा बुधवार को कर दी है.
हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख़ में बदलाव किया गया. चुनाव आयोग ने हरियाणा में एक चरण में होने वाले चुनाव के लिए मतदान की तारीख़ बदलकर 5 अक्टूबर कर दी है. इससे पहले मतदान 1 अक्टूबर को होना था. (bbc.com/hindi)