ताजा खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सिंगापुर पहुंच गए हैं. वो दो दिवसीय सिंगापुर दौरे पर हैं. इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने ब्रुनेई का दौरा किया था.
सिंगापुर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग से डिनर पर मुलाक़ात की.
इस मौके़ की तस्वीर शेयर करते हुए सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिंगापुर में स्वागत है. कल की आधिकारिक बैठक से पहले इस्ताना में साथ भोजन करने का मौक़ा पाकर खुशी हुई."
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरे मित्र पीएम लॉरेंस वॉन्ग से मुलाक़ात कर ख़ुशी हुई. कई मुद्दों पर अच्छी चर्चा हुई. भारत सिंगापुर के साथ दोस्ती को अहमियत देता है."
सिंगापुर पहुंचने पर इंडियन डायसपोरा ने होटल पर पीएम मोदी का ज़ोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी ने इसका वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "शुक्रिया सिंगापुर. स्वागत वाक़ई बहुत ज़ोरदार था."
इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक वीडियो जारी कर सिंगापुर में पीएम मोदी के कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया था.
उन्होंने बताया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर पहुंच चुके हैं. बुधवार शाम को सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी के लिए स्पेशल डिनर होस्ट किया है."
"गुरुवार को पीएम मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ एक सेमीकंडक्टर फेसिलिटी का दौरा करेंगे."
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, "पीएम मोदी व्यापार से जुड़ी बैठकें भी करेंगे. जहां सिंगापुर की कंपनियों के सीईओ के साथ व्यापार को लेकर चर्चा होगी." (bbc.com/hindi)