खेल
रायपुर, 5 सितंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा डॉ. कैप्टन के. थिम्माप्पिया मेमोरियल क्रिकेट टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 04 सितंबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की सीनीयर टीम का पहला मैच दिनांक 04 - 07 सितंबर 2024 को बैगलूरु, कर्नाटक में कर्नाटक के विरुद्ध खेला गया। पहला दिवस कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 85 ओवरों में 5 विकेट खोकर 291 रन बना लिये हैं। छत्तीसगढ़ की षरुवात काफी खराब रही और प्रांरभिक बल्लेबाज कुछ खास रन नहीं बना सक।े लेकिन कप्तान षषंाक सिंह ने षानदार षतक लगाते हुये 123 गेंदो में 4 छक्कों तथा 16 चौकों की मदद से 129 रनों की पारी खेली। पहले दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ ने 85 ओवरों में 5 विकेट खोकर 291 रन बना लिये हैं।