खेल

बस्तर हाफ मैराथन जगदलपुर में 2 अक्टूबर को
07-Sep-2024 2:48 PM
बस्तर हाफ मैराथन जगदलपुर में 2 अक्टूबर को

रायपुर, 7 सितंबर। छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने बताया कि दौड़ेगा बस्तर - दौड़ेगा छत्तीसगढ़, हमर बस्तर – हमर संस्कृति के नारे के साथ छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ, खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं बस्तर जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वाधान मे छत्तीसगढ़ मे पहली बार राज्य स्तरीय बस्तर हाफ मैराथन जगदलपुर (बस्तर) में 2 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया जाएगा । इस मैराथन में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के खिलाड़ी भाग ले सकते है ।

यह मैराथन दो आयु वर्ग में आयोजित होगा पहला 18 वर्ष से ऊपर  (21 ्यरू ) एवं दूसरा मास्टर वर्ग (10 ्यरू) 35 वर्ष से ऊपर के लिए होगा (मास्टर और हाफ मैराथन किसी मे भी भाग ले सकते है ) । जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट ष्द्दड्डह्लद्धद्यद्गह्लद्बष्ह्य.ष्श.द्बठ्ठ पर जल्द ही शुरू किया  जाएगा । यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के अध्यक्ष श्री जी? एस? बाम्बरा जी के दिशानिर्देश  एवं मार्गदर्शन मे आयोजित होगा ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news