मनोरंजन

लाल रंग में रंगे ट्रे़डिशनल वियर में दिखीं सोनम कपूर, बोलीं- परंपरा का उत्सव
08-Sep-2024 1:48 PM
लाल रंग में रंगे ट्रे़डिशनल वियर में दिखीं सोनम कपूर, बोलीं- परंपरा का उत्सव

मुंबई, 8 सितंबर । बॉलीवुड अभिनेत्री और फैशन आइकन सोनम कपूर ने रविवार की सुबह इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की, जिसमें वह अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किए गए लाल रंग के कपड़ो में नजर आ रही हैं। सोनम ने अपने पोस्ट में लिखा, “लाल रंग में लिपटी हुई, आलता से सजी हुई, और ‘रंगीला रे’ की धुन को महसूस करते हुए। हर कदम पर परंपरा का उत्सव और दिल में प्यार के साथ उस ईश्वर का सम्मान।”

सोनम कपूर की इस ड्रेस को उनकी बहन रिया कपूर ने डिजाइन किया है। हाल ही में, अभिनेत्री ने वायु की पैदाइश के बाद कैमरे को फेस करने की उत्सुकता साझा की थी। उन्होंने कहा था, “मैं अपनी प्रेगनेंसी के बाद फिर से कैमरे का सामना करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मुझे एक अभिनेत्री होना पसंद है और मैं अपने पेशे के माध्यम से इतने दिलचस्प किरदार जीने का आनंद उठाती हूं। इंसानी जीवन मुझे आकर्षित करता है और मैं विभिन्न भूमिकाएं निभाना पसंद करती हूं। मैं भविष्य के लिए तैयार हूं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं अगले साल की शुरुआत में सेट्स पर वापस लौटूंगी। इसके विवरण देने को मना किया गया है, इसलिए जब तक इसकी घोषणा नहीं हो जाती, मैं इसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दे सकती। यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है। फिलहाल यही कह सकती हूं।”

सोनम ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ में सहायक निर्देशक के रूप में की थी। उन्होंने 2007 की रोमांटिक फिल्म ‘सांवरिया’ के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर भी थे। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित और निर्देशित, यह फिल्म ‘फ्योदोर मिखाइलोविच दोस्तोव्स्की’ की 1848 की एक कहानी ‘व्हाइट नाइट्स’ पर आधारित थी। इसके बाद उन्होंने ‘दिल्ली-6’, ‘आई हेट लव स्टोरीस’, ‘मौसम’, ‘रांझणा’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्मों में काम किया। 2016 में, उन्होंने बायोग्राफिकल थ्रिलर फिल्म ‘नीरजा’ में नीरजा भनोट की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने ‘पैडमैन’, ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’, ‘संजू’, और ‘ब्लाइंड’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news