मनोरंजन
मुंबई, 9 सितम्बर । टेलीविजन अभिनेत्री स्नेहा वाघ ने चमकदार नथ के साथ अपने फैशन का जलवा बिखेरा है। स्नेहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में उनका केवल आधा चेहरा ही दिखाई दे रहा है। अभिनेत्री को मैरून रंग की ड्रेस में देखा जा सकता है। हालांकि, जो चीज सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है, वह है उनकी उसकी चांदी की चमकदार नथ। पिछले महीने स्नेहा ने "राधा रमन मेरो" नामक संगीत वीडियो के साथ निर्माता और निर्देशक के तौर पर शुरुआत की थी। 36 वर्षीय अभिनेत्री ने तब कहा था कि जब वह वृंदावन में थीं, तो उन्हें कुछ ऐसा करने की प्रेरणा मिली जो कृष्ण के प्रेम को लेकर हो।
उन्होंने कहा, "इसलिए, मैंने उन सभी प्रतिभाओं का उपयोग करने के बारे में सोचा जो मुझे दी गई हैं। एक दिन जब मैं राग सेवा (भजन संध्या) के दौरान राधा रमन मंदिर में थी, तो मैंने मंदिर में यह गीत सुना और प्रेरणा मिली।" स्नेहा ने 13 साल की उम्र में मराठी थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनका पहला टेलीविज़न शो 'अधूरी एक कहानी' था।
फिर उन्होंने 'काटा रुते कुणाला' नामक मराठी धारावाहिक में मुख्य भूमिका निभाई। उन्होंने शो 'एक वीर की अरदास...वीरा' में रतनजीत का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल की, जिसमें सुधांशु पांडे, शिविन नारंग, शगुफ्ता अली और दिगंगना सूर्यवंशी भी थे। अभिनेत्री ने शो 'शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह' में महारानी राज कौर का किरदार निभाया था। वह 'चंद्रशेखर', 'मेरे साईं', 'चंद्रगुप्त मौर्य', 'जय हनुमान-संकटमोचन नाम तिहारो' और 'ना उमरा की सीमा हो' का हिस्सा रह चुकी हैं। वह आखिरी बार 'नीरजा-एक नई पहचान' में दिखाई दीं और आस्था शर्मा, राजवीर सिंह, काम्या पंजाबी और अल्मा हुसैन जैसे नामों के साथ अभिनय किया। -- (आईएएनएस)