ताजा खबर
आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें नौ उम्मीदवारों के नाम हैं.
आप की दूसरी लिस्ट में सधौरा से रीता बामनिया, फ़रीदाबाद से प्रवेश मेहता और थानेसर से कृष्ण बजाज के नाम शामिल हैं.
आप के हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा था, "सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची आएगी. एक-एक सीट पर कई नाम हैं, जिन पर विचार विमर्श चल रहा है."
उन्हेंने कहा,"हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी तो मैदान से बाहर है. ये चुनाव कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच होगा. बाकी पार्टियों का अस्तित्व हरियाणा से ख़त्म हो चुका है. हरियाणा से बीजेपी का जाना सुनिश्चित है."
इसके पहले ये चर्चा काफ़ी ज़ोरों पर थी कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और आप गठबंधन कर सकते हैं. कल आप ने अपनी पहली सूची जारी कर दी थी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 सीटों के लिए पाँच अक्तूबर को एक चरण में मतदान होना है. वोटों की गिनती आठ अक्तूबर को होगी. (bbc.com/hindi)