राष्ट्रीय

माकपा महासचिव येचुरी की हालत ‘गंभीर’, एम्स में कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर: पार्टी
10-Sep-2024 12:42 PM
माकपा महासचिव येचुरी की हालत ‘गंभीर’, एम्स में कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर: पार्टी

नयी दिल्ली, 10 सितंबर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी की हालत ‘गंभीर’ है और उन्हें यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखा गया है। उनकी पार्टी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया कि 72 वर्षीय येचुरी का एम्स की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में तीव्र श्वसन नली संक्रमण का उपचार किया जा रहा है।

पार्टी ने कहा कि चिकित्सकों की एक टीम येचुरी के स्वास्थ्य पर बारीकी से नजर रख रही है और येचुरी की हालत इस समय गंभीर है।

येचुरी को निमोनिया जैसे सीने के संक्रमण के उपचार के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था।  (भाषा)

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news