ताजा खबर
पुराना थाना भवन और बैरक भी डूबे
शराब दुकान के दो चौकीदार को निकाला, लाखों रुपए संग दुकान डूबा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 सितंबर। महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित जिले का बाघनदी थाना मूसलाधार बारिश से छलके बांध के पानी छोडऩे से बीती रात को घंटों पानी में डूबा रहा। तेज बरसात के कारण पुराना थाना भवन और बैरक पानी में डूब गए। बाघनदी गांव में स्थित सरकारी शराब दुकान पानी में डूब गया। वहीं आबकारी विभाग का लाखों रुपए पानी में डूबने की खबर है। थाना में दाखिल होने के लिए जवानों को वाहन के ट्यूब का सहारा लेना पड़ा। नेशनल हाईवे में भी पानी भरने से आधा घंटा आवाजाही ठप रही। हाईवे के किनारे स्थित थाना ढलान पर है। ऐसे में बाघनदी जलाशय से छोड़ पानी के कारण आधी रात से अलसुबह तक थाना परिसर टापू में बदल गया।
बताया जा रहा है कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बाघनदी डेम से रात 12 बजे के बाद अलग-अलग गेट खोलना शुरू किया गया। शुरूआत में 8 फीट पानी गेट से छोडऩे के बाद रात करीब 2.30 बजे 12 फीट पानी छोड़ते ही थाना परिसर पानी से लबालब हो गया।
थाना परिसर का पुराना भवन और जवानों का बैरक पानी घुस गया, वहीं नया थाना भवन में 3 से 4 फीट पानी अंदर चला गया।
बताया जा रहा है कि बाघनदी डेम के 7 गेट खुले हुए हैं, जिसमें 12 फीट पानी छोड़ा जा रहा है। तेज बहाव अब भी बना हुआ है। इस बीच पानी के बढ़ते स्तर के बीच थाना प्रभारी और जवानों ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को नया थाना भवन के ऊपर कक्षों में सुरक्षित रखा। इसके अलावा अन्य दैनिक उपयोग के सामानों को अलग ले जाया गया। रात 2.30 बजे से लेकर सुबह तक थाना परिसर पूरी तरह से जलमग्न हो गया।
थाना प्रभारी और आरक्षकों ने हिम्मत दिखाकर अहम दस्तावेजों को सम्हाला। इस बीच नेशनल हाईवे में भी 3 फीट पानी का बहाव होने लगा। हाईवे को पूरी तरह से सील कर दिया गया। दोनों ओर से आवाजाही ठप रही।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी विजय मिश्रा ने मूसलाधार बारिश के बीच जवानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। इसी दौरान ग्रामीणों ने प्रभारी को बाघनदी जलाशय से पानी छोडऩे की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने जानकारी मिलते ही समुचित बंदोबस्त पर ध्यान दिया। थाना भवन बाघनदी के किनारे स्थित है।
उधर पुलिस जवानों ने शराब दुकान के दो चौकीदारों को रेस्क्यू किया। मूसलाधार बारिश के कारण बाघनदी स्थित शराब दुकान के गार्ड छत पर चले गए। किसी तरह उन्हें रेस्क्यू कर बचाया गया।
बाघनदी के दोनों छोर की बस्ती पानी में भरी हुई है। थाना परिसर में अब भी 3 से 4 फीट पानी भरा हुआ है। बारिश की धार कम होने के बाद परिसर से पानी का जलस्तर कम होने लगा है। थाना के टापू बनने की खबर के बाद डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम और एसडीएम मरकाम मौके पर पहुंचे हैं।
उधर थाना परिसर की तस्वीर सामने आई है, जिसमें सरकारी वाहनें पानी में डूबी हुई है। बताया जा रहा है कि थाना कैम्पस में खड़ी गाडिय़ां भी पानी में डूब गई। जिससे सरकार को लाखों रुपए के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।