ताजा खबर

नोएडा में छात्रा से यौन उत्पीड़न की घटना के विरोध में अभिभावकों ने प्रदर्शन किया
10-Sep-2024 6:57 PM
नोएडा में छात्रा से यौन उत्पीड़न की घटना के विरोध में अभिभावकों ने प्रदर्शन किया

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 10 सितंबर। नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल की छह वर्षीय छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले में उस स्कूल के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रामबदन सिंह ने बताया कि प्रदर्शन की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्कूल पहुंचे अभिभावकों से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे और स्कूल प्रबंधन से तुरंत बातचीत करने की मांग कर रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच बृहस्पतिवार को बातचीत होने की संभावना है।

डीसीपी ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

सेक्टर 24 के थाना प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि आरोपी की पहचान कालू ठाकुर उर्फ आमिर के रूप में हुई है जिसे अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

अधिकारी ने बताया कि घटना तीन सितंबर को सेक्टर-12 स्थित एक निजी स्कूल में हुई। उन्होंने बताया कि बच्ची ने घटना के बारे में अपनी कक्षा की शिक्षिका और स्कूल की प्राचार्य को बताया था।

आरोप है कि दोनों ने स्कूल के पर्यवेक्षक और श्रमिकों के ठेकेदार के साथ मिलकर घटना को दबाने की कोशिश की और मुख्य आरोपी को भगा दिया। मुख्य आरोपी को रविवार को नोएडा के सेक्टर 12 स्थित शिमला पार्क से गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने स्कूल के आसपास लगे 800 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की, जिसके बाद आरोपी के ठिकाने का पता चला। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन वह नशे में था। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news