ताजा खबर

भाजपा विधायक पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप, ईसाई समाज थाने पहुंचा
10-Sep-2024 7:07 PM
भाजपा विधायक पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप, ईसाई समाज थाने पहुंचा

  रायमुनि भगत ने कहा- मैंने हिंदू समाज के बीच अपनी बातें...  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर/जशपुर, 10 सितंबर।
जशपुर की भाजपा विधायक श्रीमती रायमुनि भगत के खिलाफ ईसाई समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला प्रकाश में आया है। इस पूरे मामले की ईसाई समाज के लोगों ने कुनकुरी थाने में शिकायत की है। इस पर भाजपा विधायक ने सफाई दी है कि उन्होंने कुछ भी आपत्तिजनक नहीं कहा, और जो भी कहा है अपने हिंदू समाज के लोगों के बीच कहा है।

कुनकुरी थाने में ईसाई समाज की तरफ से शिकायत में कहा गया है कि भाजपा विधायक श्रीमती रायमुनि भगत जानबूझकर ईसाईयों के धर्म, और धार्मिक विश्वासों पर गलत टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। 

भाजपा विधायक ने एक सितंबर को भूंईहर समाज के सामुदायिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में ईसाई समाज के खिलाफ टिप्पणी की थी, यह सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है। इस पर ईसाई समाज के वाल्टर कुजूर, इलियस एक्का, सिमोन कुजूर और अन्य ने जशपुर की भाजपा विधायक श्रीमती रायमुनि भगत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा विधायक श्रीमती भगत ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि मैंने अपने हिंदू समाज के सामने अपनी बातें रखी है। जो भी बातें कही है, वह बाइबिल में लिखा है। उन्होंने जशपुर इलाके में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण का आरोप लगाया है और कहा कि 1905 में जशपुर में 65 लोग ही ईसाई थे। अब यह संख्या बढक़र लाखों में पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि हम अपनी जनजाति समुदाय को अंधविश्वास से दूर रहने के लिए कह रहे हैं और यह हमारा फर्ज बनता है। 

श्रीमती भगत ने कहा कि चंगाई सभा लगाकर बीमारी के इलाज का दावा किया जाता है। अगर ऐसा होता तो अस्पताल की क्या जरूरत है? यही सब बातें मैंने हिंदू समाज के सामने रखी है। इसमें कोई आपत्तिजनक बात नहीं है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news