ताजा खबर

18 से 28 सितंबर तक 14 ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा, एक दिन रद्द रहेगी टाटानगर एक्सप्रेस
10-Sep-2024 7:21 PM
18 से 28 सितंबर तक 14 ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा, एक दिन रद्द रहेगी टाटानगर एक्सप्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 10 सितंबर। दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा चक्रधरपुर मंडल के आदित्यपुर स्टेशन में तीसरी लाइन के निर्माण हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य चलते कई यात्री गाड़ियों के संचालन में परिवर्तन किया गया है। रेल प्रशासन ने गाड़ियों की स्थिति में हुए बदलाव की जानकारी प्रदान की है। इसके अनुसार 28 सितंबर को टाटानगर और बिलासपुर से चलने वाली 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

गंतव्य से पहले समाप्त- शुरू होने वाली गाड़ियां :

18110 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 28 सितंबर तक बिलासपुर में समाप्त होगी और बिलासपुर-टाटानगर के बीच रद्द रहेगी।
18109 टाटानगर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस 28 सितंबर तक बिलासपुर से प्रारंभ होगी और टाटानगर-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां :

18 सितंबर को रानी कमलापति से चलने वाली 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से व्हाया चक्रधरपुर–चांडिल-आद्रा-मेदनीपुर-खड़गपुर होकर चलेगी।
27 सितंबर को आरा से चलने वाली 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस और 28 सितंबर को दुर्ग से आरा जाने वाली 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से व्हाया चांडिल-कांड्रा-सीनी होकर चलेगी।
28 सितंबर को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

देरी से चलने वाली गाड़ियां :

12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस 15 सितंबर को 1 घंटे, और 22 सितंबर को 2 घंटे देरी से चलेगी।
22893 साई नगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस 21 सितंबर को 1 घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी।
22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस 25 सितंबर को 2 घंटे 15 मिनट देरी से चलेगी।
20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस 26 सितंबर को 3 घंटे देरी से चलेगी।
20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 28 सितंबर को 2 घंटे देरी से चलेगी।
12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 28 सितंबर को 1 घंटे देरी से चलेगी।
22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 28 सितंबर को 30 मिनट देरी से चलेगी।
18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस 27 सितंबर को 6 घंटे देरी से चलेगी।

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले गाड़ियों की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर अपनी यात्रा की योजना बनाएं ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news