ताजा खबर

चावल जमा नहीं कराने वाले राईस मिलों में छापा मार सत्यापन
10-Sep-2024 7:39 PM
 चावल जमा नहीं कराने वाले राईस मिलों में छापा मार सत्यापन
खाद्य अधिकारी हर माह 10 राशन दुकानों का जांच करने दिए निर्देश
 
रायपुर, 10 सितम्बर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल दास बघेल ने आज अगले खरीफ सीजन की तैयारियों पर अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने इस मौके पर चालू माह के 30 सितम्बर तक पिछले साल खरीदी गई धान का मिलान कार्य अनिवार्य रूप करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य अधिकारियों और निरीक्षकों को हर माह 10 राशन दुकानों जांच करने तथा गड़बड़ी पाए जाने पर सशक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
खाद्य मंत्री श्री बघेल ने किसानों से  किए वायदे के अनुरूप अगले सीजन में भीन 21 क्विंटल प्रति एकड़ 3100 रूपए के भाव से धान खरीद  के सभी आवश्यक इंतजाम शुरू करने को कहा है। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए बारदाने की व्यवस्था, धान खरीदी केन्द्रों में इंटरनेट कनेक्शन, कम्प्यूटर और नापतौल उपकरणों को दूरूस्त करने के निर्देश दिए हैं। 
 
 उन्होंने राशनकार्ड के वितरण में आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जिन राशनकार्डों का नवीनीकरण नहीं हुआ है। उन राशनकार्डों को विधिवत सत्यापन की कार्यवाही जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। ऐसे पांच लाख कार्ड नवीनीकरण के लिए बचे हैं।
 
खाद्य मंत्री ने नापतौल  अधिकारियों से प्रदेश के सभी राशन दुकानों का सतत् रूप से निरीक्षण करें और राशन दुकानों में कम खाद्यान्न देने अथवा नापतौल संबंधित शिकायतों का जांच कर तत्काल निराकरण करें। 
 
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि  वर्तमान में एफसीआई में 22 लाख टन और नाआनि में 4.5 लाख टन जमा करना शेष है। धान उठाव एवं कस्टम मिलिंग के लिए 32 लाख टन जमा करना शेष है। भण्डार गृह में जो धान शेष है उनका तेजी के साथ उठाव और कस्टम मिलिंग का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही कराया जाएगा।
 
 मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने कस्टम मिलिंग कर एफसीआई और नॉन में जल्द चावल जमा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़े तो राइस मिल में भौतिक सत्यापन का कार्य भी किया जाए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news