ताजा खबर

मणिपुर में कानून का राज ध्वस्त, प्रधानमंत्री के पास दौरे का समय नहीं: कांग्रेस
10-Sep-2024 7:46 PM
मणिपुर में कानून का राज ध्वस्त, प्रधानमंत्री के पास दौरे का समय नहीं: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 10 सितंबर। कांग्रेस ने मणिपुर में इंटरनेट सेवा निलंबित किए जाने के बाद मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि प्रदेश में कानून का राज ध्वस्त हो गया है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि वह दुनिया के विभिन्न देशों का दौरा करते हैं, लेकिन उन्हें मणिपुर जाने का समय नहीं मिला।

मणिपुर सरकार ने छात्रों के उग्र आंदोलन के बीच मंगलवार को पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा पांच दिन के लिए निलंबित कर दी।

राज्य के गृह विभाग ने एक अधिसूचना में कहा कि यह निर्णय तस्वीर, नफरती भाषण और नफरती वीडियो के प्रसार के लिए सोशल मीडिया के उपयोग पर अंकुश लगाने के लिए लिया गया है।

रमेश ने प्रधानमंत्री के एक भाषण का वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘यहां नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री मणिपुर के लोगों से कह रहे हैं कि वह 15 महीनों में वह कर देंगे जो कांग्रेस 15 वर्षों में नहीं कर सकी। क्या सच में! मणिपुर के समाज के सभी वर्गों से निर्णायक जनादेश मिलने के 15 महीनों के भीतर, उन्होंने राज्य को आग में जलने दिया। यह अभी भी जल रहा है और कोई राहत नजर नहीं आ रही है।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि राज्य में संवैधानिक तंत्र ध्वस्त हो गया है। फिर भी नरेन्द्र मोदी अडिग हैं। वह दुनिया भर में यात्रा करते हैं, लेकिन 3 मई, 2023 को मणिपुर त्रासदी शुरू होने के बाद से उन्हें राज्य का दौरा करने का समय नहीं मिल पाया।’’

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘आज एक साल से अधिक समय हो गया है, मणिपुर लगातार जल रहा है। आज इंफाल के मध्य में उनके पोस्टर फाड़ दिए गए, यहां तक कि मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं भी फिर से बंद कर दी गईं। राज्य में कानून का राज चरमरा गया है।’’ (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news