ताजा खबर
VIDEO: चौधरी ने बताया-रिसर्च ग्रांट जीएसटी फ्री
10-Sep-2024 10:09 PM
रायपुर, 10 सितंबर। जीएसटी काउंसिल की बैठक से लौटे वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि बैठकमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। कैंसर दवाओं पर टैक्स घटाया गया है, जिससे इलाज सस्ता होगा। वैष्णो देवी यात्रा के लिए सेवा कर को ,5% करते हुए राहत दी गई है। इसके अलावा रिसर्च ग्रांट को जीएसटी से मुक्त करने का बड़ा निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया के 2017-22 तक के आईटीसी क्लेम वर्ष 21 के असेसमेंट के अनुसार करने की भी अनुमति देने का काउंसिल ने निर्णय लिया है।
चौधरी ने आज दिल्ली में अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन @ 2047 तैयार करने नीति आयोग के साथ गहन चर्चा हुई। बस्तर व प्रदेश के अन्य इलाकों में आम लोगों की राय लेने के बाद कृषि, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर नीति आयोग से विचार विमर्श किया गया, ताकि विकसित छत्तीसगढ़ का रोडमैप तैयार किया जा सके।