ताजा खबर

प्रेसिडेंशियल डिबेट: कमला हैरिस ने पुतिन पर क्या कहा
11-Sep-2024 8:45 AM
प्रेसिडेंशियल डिबेट: कमला हैरिस ने पुतिन पर क्या कहा

डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि "क्या वो यह चाहते हैं कि यूक्रेन युद्ध जीते?"

इस पर ट्रंप ने कहा, ''मैं चाहता हूं कि वॉर रुक जाए."

यूक्रेन-रूस युद्ध की वजह से अमेरिका पर पड़ने वाले असर पर ट्रंप ने दावा किया कि इस युद्ध में यूरोप को अमेरिका की तुलना में बहुत कम कीमत चुकानी पड़ रही है.

उन्होंने कहा कि वे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, दोनों को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं.

ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की आलोचना करते हुए उन्हें एक अनुपस्थित राष्ट्रपति कहा.

जिसपर कमला हैरिस ने पलटवार किया.

हैरिस ने कहा, "आप बाइडन के ख़िलाफ़ नहीं लड़ रहे हैं, आप मेरे ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं."

वहीं यूक्रेन युद्ध के सवाल पर हैरिस ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ उनके मजबूत रिश्ते हैं.

उन्होंने ट्रंप से कहा, "हमारे नेटो सहयोगी बहुत आभारी हैं कि आप अब राष्ट्रपति नहीं हैं. नहीं तो पुतिन कीव में बैठे होते और यूरोप के बाकी हिस्सों पर उनकी नज़र होती."

हैरिस ने कहा, "पुतिन एक तानाशाह हैं.''

इस पर ट्रंप ने कमला हैरिस को अब तक की सबसे ख़राब वाइस प्रेसिडेंट कहा.

उन्होंने दावा किया कि वो आक्रमण से पहले यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत करके युद्ध को रोकने में असफल रहीं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news