ताजा खबर

महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे की ऑडी कार ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, क्या बोले पिता?
11-Sep-2024 9:28 AM
महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे की ऑडी कार ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, क्या बोले पिता?

नागपुर में सोमवार को तड़के एक सड़क दुर्घटना में एक ऑडी कार ने कुछ गाड़ियों को टक्कर मार दी. ये कार महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत बावनकुले के नाम पर रजिस्टर्ड है.

इस घटना पर चंद्रशेखर बावनकुले की प्रतिक्रया आई है. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "भगवान की कृपा है कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं है. गाड़ी चाहे मेरे बेटे के नाम पर हो या कोई अपराधी हो, उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. गाड़ी कोई और चला रहा था लेकिन गाड़ी अगर मेरे बेटे के नाम से है, तो क़ानून के हिसाब से जो भी कार्रवाई उचित हो वो पुलिस को करनी चाहिए."

ये घटना नागपुर के रामदासपेठ क्षेत्र में हुई. एएनआई के मुताबिक सीताबुल्दी पुलिस ने कार के ड्राइवर अर्जुन हावरे, और कार में बैठे रोनित चिंतमवार के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में केस दर्ज कर लिया है और दोनों को हिरासत में ले लिया है. घटना के वक्त संकेत बावनकुले भी कार में मौजूद थे.

घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक कार तेज़ रफ़्तार से आती है और कई गाड़ियों से भिड़ जाती है. इस घटना के बाद से विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है.

इस सड़क दुर्घटना पर शिव सेना (यूबीटी) नेता संजय राउत की भी प्रतिक्रिया आई है. समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में संजय राउत ने कहा, "महाराष्ट्र में हिट एंड रन की घटनाएं बहुत बढ़ रही हैं. बड़े बाप के बेटे नशे में धुत होकर किसी को भी रास्ते पर कुचल रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस राज्य के गृहमंत्री हैं, उन्हें बताना चाहिए कि नागपुर के इस हिट एंड रन मामले में गाड़ी किसके नाम पर है, गाड़ी कौन चला रहा था, क्या ड्राइवर की अदला बदली की गयी है.”

“अगर चंद्रशेखर बावनकुले और उनके परिवार का इस घटना से कोई सम्बन्ध नहीं है तो ये सब क्यों छिपाया जा रहा है. क़ानून व्यवस्था बिलकुल ध्वस्त हो चुकी है. अगर ये किसी और पार्टी के नेता का बेटा होता तो देवेंद्र फडणवीस के लोग अब तक हम पर हमला करने लगे होते. इन्होंने सारे सबूत मिटा दिए, चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे का एफ़आईआर में नाम तक नहीं है. जब तक राज्य के गृहमंत्री फडणवीस हैं, तब तक किसी मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होगी."

एनसीपी-एससीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनीश गवांदे ने भी एक्स पर लिखा, "पुणे में पोर्श, मुम्बई में बीएमडब्ल्यू और नागपुर में ऑडी.. क्या ये महाराष्ट्र की क़ानून व्यवस्था है? चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे की कार बीयर बार से निकलकर बाइक और कार से भिड़ गयी. ये एक और वीआईपी हिट एंड रन का मामला है." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news