ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा,14 सितंबर। शनिवार सुबह राजहरा खदान समूह के दल्ली माइंस के सीएसडब्ल्यू प्लांट में कार्यरत ठेका मजदूर ने 300 फीट की ऊँचाई में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
जानकारी के अनुसार लकेश्वर पटेल पिता मुकुंद पटेलरात्रि पाली ड्यूटी में था। पुराने बंद पड़े लिफ्ट में जाकर आज सुबह 8 बजे फांसी लगा ली।
जानकारी मिली कि पूर्व में दल्ली राजहरा के वार्ड नंबर 5 शिकारी बाबा वार्ड में फुटबॉल ग्राउंड के आसपास रहता था, लेकिन वर्तमान में वह अपने मकान बेचकर पुराना बाजार में कहीं पर रहता था। पिता की मृत्यु होने के बाद उन्हें अनुकंपा नियुक्ति के तौर पर प्लांट के अंदर में ठेका श्रमिक के रूप में नियुक्ति दी गई थी। लकेश्वर पटेल अविवाहित था तथा उसका परिवार बिलासपुर क्षेत्र के निवासी हैं।
आत्महत्या का कारण अज्ञात है, लेकिन जिस तरह से जानकारी मिल रही है, उसे बचाने का प्रयास भी लोगों के द्वारा किया गया। आत्महत्या का कारण जांच के बाद ही पता चलेगा।