ताजा खबर

ओज़ोन परत के क्षरण को रोकने के प्रयासों पर मंथन
14-Sep-2024 9:37 PM
ओज़ोन परत के क्षरण को रोकने के प्रयासों पर मंथन

रायपुर, 14 सितंबर। आईएमएस रायपुर चेप्टर ने श्रीरावतपुरा विश्ववि‌द्यालय के सहयोग से विश्व ओज़ोन दिवस का आयोजन किया गया।

जे एल चौधरी, प्राध्यापक, आईजीकेवी ने आईएमएस रायपुर चेप्टर की गतिविधियों और जयंत दास सचिव ने ओज़ोन के महत्व पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। तत्पश्चात  कार्यालय प्रमुख, मौसम केंद्र रायपुर व आईएमएस रायपुर चैप्टर की  अध्यक्ष श्रीमती सामंती सरकार, ने मौसम विभाग द्वारा ओज़ोन परत के क्षरण को रोकने के  किए जा रहे प्रयास पर प्रकाश डाला।  एम एल साहू, पूर्व अध्यक्ष आईएमएस रायपुर चैप्टर ने ओजोन परत, उसके क्षरण के कारण और निदान पर अपना विचार व्यक्त किया। श्रीरावतपुरा विवि के  कुलपति व प्राध्यापक एस के सिंह ने ओजोन परत के क्षरण को रोकने के लिए भारत में प्रचलित वैदिक विधि विधान पर अपना विचार रखे। तत्पश्चात प्रो चान्सलर हर्ष गौतम ने सरल और कहानी के माध्यम से ओज़ोन के स्थिति के बारे में बताया। मुख्य वक्ता डॉ एस के दास ने ओज़ोन की जानकारी का इतिहास, इस पर विश्व स्तर पर किए जा रहे प्रयास और भविष्य में इसका मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव पर विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर ड्राइंग प्रतियौगिता का आयोजन किया गया। जिसमें धर्मेंद्र मरकाम IGKV प्रथम, कु वर्षा IGKV ‌द्वितीय, कु सेख मंतशा SRU तृतीय स्थान पर रहे। इन्हे आईएमएस रायपुर चैप्टर ने नकद प्रोत्साहन राशि वितरित किएइस अवसर पर सर्व श्री एच पी चन्द्रा कोषाध्यक्ष, एन के चंचलानी, सी के मोहदीवाले, एन एस मेहता, प्रिंस अवाधिया सहित विश्वविद्यालय के विज्ञान के सभी प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यू के सूरज सह सचिव ने सभी का धन्यवाद किया। श्री रावत पूरा सरकार के प्रबंध संचालक, प्रो अलिशा बघेल, प्रो अनुभूति ने आभार व्यक्त किया ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news