ताजा खबर

नहीं थम रही बस स्टैंड में टिकिट एजेंटों की गुंडागर्दी, जबरिया टिकट बुक कर मारपीट भी की
14-Sep-2024 10:29 PM
नहीं थम रही बस स्टैंड में टिकिट एजेंटों की गुंडागर्दी, जबरिया टिकट बुक कर मारपीट भी की

रायपुर, 14 सितंबर। न्यू बस स्टैंड भाठागांव में टिकिट बुकिंग एजेंटों की गुंडागर्दी थमने का ‌नाम नहीं ले रही। पुलिस की समय समय पर समझाइश, चेतावनी के बावजूद ये लोग यात्रियों से दुर्व्यवहार करने से बाज नहीं आ रहे।

शुक्रवार को भी कसडोल से आकर जगदलपुर जा रहे युवकों के जबरदस्ती टिकट काटने से मना करने पर मारपीट की गई। पुलिस ने चार एजेंट गिरफ्तार कर लिया है।  

धौराभाठा  कसडोल बलौदाबाजार निवासी दुजराम बांधे पिता सीताराम बांधे (22) ने टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था। दूजराम अपने साथियों के साथ छात्रावास अधीक्षक की परीक्षा दिलाने जगदलपुर जाने कसडोल से बस बैठकर नया बस स्टैण्ड भाठागांव आया था।  जहां पर चार बुकिंग एजेंट, दूजराम  प्र एवं उनके साथी से पूछताछ कर अपने साथ टिकट काउंटर ले जाकर उन लोगो का जबरदस्ती टिकट रायपुर से जगदलपुर के लिए काट रहे थे। दूजराम,साथी ने  टिकट बाद में काटने की बात कही। तो इस पर  आरोपी एजेंटों ने  दुर्व्यवहार करते हुए गाली गुप्तार कर मारपीट की। इस रिपोर्ट पर धारा 296, 351(2),115(2), 3(5) भा0न्याय0 संहिता के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।  पुलिस ने बस स्टैंड को सीसीटीवी फुटेज के जरिए चारों की पहचान कर उनके ठिकानों पर दबिश देकर पकड़ा। इनके नाम मोह0 जमील पिता स्व0 सईद  38 साल सा0 संजय नगर,  मोह0 हुसैन पिता गुलाब नबी  38 संजय नगर, मोह0 अनस पिता मोह0 साजिद  21  संजय नगर,  मोह0 आसिम पिता मोह0 अब्दुल शकूर  42   नेहरू नगर के विरुद्ध कार्यवाही की गई । गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news