ताजा खबर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभिषेक मनु सिंघवी से उनके आवास पर मुलाकात की
14-Sep-2024 10:35 PM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभिषेक मनु सिंघवी से उनके आवास पर मुलाकात की

नयी दिल्ली, 14 सितंबर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामले में उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के एक दिन बाद शनिवार को वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से उनके आवास पर मुलाकात की।

आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बयान में कहा कि पार्टी संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष अपना मामला मजबूती से रखने के लिए सिंघवी को धन्यवाद दिया।

इस दौरान, केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और आप नेता मनीष सिसोदिया एवं उनकी पत्नी, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह एवं राघव चड्ढा, दिल्ली की मंत्री आतिशी और केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार भी थे।

‘आप’ ने मुलाकात के बाद केजरीवाल दंपति और सिंघवी दम्पति की तस्वीर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट की।

पार्टी ने लिखा, ‘‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी ने देश के सबसे नामी-गिरामी वकीलों में शुमार अभिषेक मनु सिंघवी से उनके आवास पर मुलाकात की। सिंघवी ने ‘तानाशाह’ की साजिशों के खिलाफ लड़ाई में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कानूनी मदद प्रदान की।’’

सिंघवी आबकारी नीति से संबंधित मामलों में केजरीवाल और सिसोदिया सहित ‘आप’ नेताओं की तरफ से उच्चतम न्यायालय में पैरवी कर रहे हैं।

केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया और पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामलों में जमानत मिल चुकी है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news