ताजा खबर
गुवाहाटी, 14 सितंबर। असम सरकार ने ग्रेड तीन के पदों पर भर्ती के लिए 15 सितंबर को होने वाली लिखित परीक्षा के दौरान सुबह 10 बजे से साढ़े तीन घंटे के लिए पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित रखने का शनिवार को आदेश दिया।
एक अधिसूचना में कहा गया है कि फिक्स्ड टेलीफोन लाइन पर आधारित वॉइस कॉल और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी चालू रहेगी।
गृह और राजनीतिक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अजय तिवारी द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना में बताया गया कि यह कदम परीक्षा को ‘स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने और लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की समस्या को रोकने के लिये उठाया गया है।
रविवार को पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट, मोबाइल डेटा, मोबाइल वाई-फाई सेवाएं पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक बंद रहेंगी। अधिसूचना के मुताबिक, “हालांकि यह स्पष्ट किया जाता है कि फिक्स्ड टेलीफोन लाइनों पर आधारित वॉइस कॉल और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उक्त अवधि के दौरान चालू रहेगी।”
अधिसूचना के मुताबिक, 2,305 केंद्रों पर 11,23,204 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इन केंद्रों में से 429 को उनकी भौगोलिक स्थिति, धोखाधड़ी तथा अन्य कदाचार के पिछले रिकॉर्ड के कारण ‘संवेदनशील’ के रूप में पहचाना गया है। परीक्षा पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक निर्धारित है।(भाषा)