ताजा खबर

बेकाबू ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 15 जख्मी
15-Sep-2024 12:52 PM
बेकाबू ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 15 जख्मी

पिकनिक मनाने मैनपाट जा रहे थे

धमतरी, 15 सितंबर। पिकनिक मनाने मैनपाट के लिए निकली मजदूरों से भरी बस को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दिया। हादसे में करीब 15 लोगों को चोटें आई है। घायलों को जिला अस्पताल समेत अन्य निजी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है। सभी का इलाज जारी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है। बस में 56 मजदूर सवार थे।  

पुलिस के अनुसार यह हादसा देर-रात करीब 11 बजे का है। शहर के बठेना वार्ड, सोरिद वार्ड, गोकुलपुर सहित अन्य वार्डों से लोग बस में सवार होकर पिकनिक मनाने मैनपाट घूमने जा रहे थे। भखारा के पहले  कोसमर्रा के पास पहुंचे थे, तभी बाथरूम करने बस को रुकवाया गया। लोग बस से उतर रहे थे, तभी पीछे से बेकाबू तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिससे करीब 15 लोगों को चोटे आई है। 

घायलों में गजेंद्र राम (52), ओम प्रकाश (54), शंकर लाल (60), ईश्वर लाल (45), टेकराम (35) दयानंद (55) समेत 15 लोग  शामिल हैं। कुछ घायलों को शहर के मसीही अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है।
सूचना पर  कोतवाली, अर्जुनी पुलिस, पेट्रोलिंग वाहन मौके पर पहुंची। अस्पताल पहुंचकर पूछताछ किया। अधिकांश घायल अस्पताल में भर्ती है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news