ताजा खबर

फर्जी दस्तावेज से 85 लाख का लोन, महिला गिरफ्तार
15-Sep-2024 12:54 PM
फर्जी दस्तावेज से 85 लाख का लोन, महिला गिरफ्तार

धमतरी, 15 सितंबर। फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक से 85 लाख लोन लेने को लेकर धोखाधड़ी केस में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने एफआईआर के 3 साल के बाद आरोपी महिला को पकड़ा है। न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा।

कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि यह मामला 8 साल पुराना है। लोन अगस्त-2016 में लिया गया था। इसके बाद 2018 में लोन एनपीए हो गया था। आमापारा निवासी उषा ज्ञानचंदानी ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर एक्सिस बैंक से 85 लाख का लोन लिया था, जिसे वापस जमा नहीं कराया। बैंक प्रबंधन द्वारा कई बार नोटिस देने के बाद भी रिस्पांस नहीं मिला, तो सितंबर 2021 में मैनेजर योगेश देशमुख ने रिपोर्ट दर्ज कराई। 

बालाजी सेल्स की प्रोपराइटर उषा पति धर्मेंद्र ज्ञानचंदानी ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर 85 लाख का लोन लिया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच की। दस्तावेज को फर्जी पाया। 
इसके बाद पुलिस ने 3 सितंबर को महिला उषा ज्ञानचंदानी को धारा 420 के तहत गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेश किया, जहां से रिमांड पर भेजा है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news