ताजा खबर

ट्रायल रन पर वंदे भारत, 130 की रफ्तार से निकली सरोना स्टेशन से
15-Sep-2024 1:37 PM
ट्रायल रन पर वंदे भारत, 130 की रफ्तार से निकली सरोना स्टेशन से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 सितंबर।
दुर्ग-विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 16 सितंबर को टाटानगर में आयोजित एक कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाएंगे। रायपुर स्टेशन पर भी इस मौके पर एक कार्यक्रम रखा गया है। 20 सितंबर से यह ट्रेन नियमित रूप से गुरुवार को छोडक़र सप्ताह के 6 दिन चलेगी। कल ट्रायल रन किया गया। सरोना स्टेशन से ली गई तस्वीर।

देश के अलग - अलग स्टेशनों के मध्य 55 वंदे भारत ट्रेनें हैं, जो दोनों तरफ से 110 ट्रेनें हो जाती हैं । आज 15 सितंबर को भी प्रधानमंत्री ने  6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कल 16 सितंबर 2024 को 07 वंदे भारत ट्रेनों को वे हरी झंडी दिखाएंगे, जिनमें भुज-अहमदाबाद, नागपुर-सिकंदराबाद, कोल्हापुर-पुणे, आगरा कैंट-वाराणसी, रायपुर (दुर्ग)- विशाखापट्टनम, पुणे-हुबली तथा वाराणसी-प्रयागराज वंदेभारत  20 कोच वाली एक्सप्रेस शामिल है । भारतीय रेल में वंदे भारत का उद्घाटन तिथि 15 फरवरी 2019 है । वंदे भारत ट्रेनें 20 अगस्त, 2024 तक की स्थिति में कुल 35,428 फेरे लगा चुकी हैं। वंदे भारत ट्रेन सेमी हाई स्पीड ट्रेन है । यह 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने में सक्षम है, दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस 130 किलोमीटर की औसत स्पीड से चलेगी ।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news