ताजा खबर

केजरीवाल के इस्तीफ़े की घोषणा पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा बोले- आज जश्न का दिन
15-Sep-2024 2:29 PM
केजरीवाल के इस्तीफ़े की घोषणा पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा बोले- आज जश्न का दिन

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के दो दिन बाद इस्तीफ़े की घोषणा के बाद बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक वीडियो जारी करते हुए उन पर कई आरोप लगाए हैं.

कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी को छोड़कर ही बीजेपी का दामन थामा था.

कपिल मिश्रा ने कहा कि 'आख़िरकार एक भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री को कुर्सी छोड़नी पड़ रही है. दिल्ली की जनता की जीत हुई है. आज जश्न का दिन है. हमने कहा था कि भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री को इस्तीफ़ा देना पड़ेगा.'

कपिल मिश्रा ने कहा कि ये ऐसे दूसरे सीएम हैं जिनको भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते इस्तीफा देने पड़ा है. उन्होंने कहा, “पहले शीला हारी है अब केजरीवाल की बारी है.”

केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि 'ये ऐसे व्यक्ति हैं जो जेल के अंदर जाने के बाद भी इस्तीफा देने को तैयार नहीं थे. कह रहे थे मैं जेल से ही सरकार चलाऊंगा. लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट का डंडा पड़ा है. उनको कुर्सी छोड़नी पड़ रही है. इस्तीफ़ा देना पड़ रहा है.'

लोकसभा चुनावों को ज़िक्र करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा, “ये जिस मुद्दे की बात कर रहे हैं कि हम जनता के बीच में जाएंगे, जनता से बोलेंगे कि केजरीवाल की ईमानदारी पर वोट दो, उसी मुद्दे पर उन्होंने अभी दो महीने पहले कैंपेन किया है.”

भाजपा नेता ने कहा कि 'लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने अपना जनादेश देकर दिखाया कि वे केजरीवाल को बेईमान और चोर मानते हैं और उनको जेल में देखना चाहते हैं. मेरा दावा है कि चाहे नवंबर में चुनाव हो या फ़रवरी में अब केजरीवाल की वापसी कभी नहीं होगी. भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ दिल्ली वालों की जंग में आज ऐतिहासिक विजय हासिल हुई है.' (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news