ताजा खबर

जादू-टोने के शक में 3 महिलाओं समेत पांच की हत्या, 5 गिरफ्तार
15-Sep-2024 6:13 PM
जादू-टोने के शक में 3 महिलाओं समेत पांच की हत्या, 5 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा/कोंटा, 15 सितंबर। रविवार दोपहर को सुकमा जिले के कोन्टा थाना क्षेत्र के इतकल गांव में जादू-टोना करने के शक में दो दंपतियों और एक महिला की कथित तौर पर लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और पुलिस टीम पहुंची।

पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोप में गांव के ही पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

बताया जाता है कि कुछ ग्रामीणों को मृतकों पर जादू-टोना करने का शक था। इस संबंध में रविवार को बैठक बुलाई थी। गांव के पांच लोग मृतकों के घर गए और बैठक के नाम पर बाहर बुलाया और घर से कुछ दूरी पर विवाद बढ़ा और जादू-टोना के शक में 3 महिलाओं समेत 5 ग्रामीणों की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

सूचना मिलते ही एसपी किरण चव्हाण व एएसपी आकाश राव, एसडीएम शबाब खान, एसडीओपी सुमित गुप्ता घटनास्थल पहुंचे।

पुलिस अफसर ने बताया कि यह घटना कोंटा थाना क्षेत्र के इतकल गांव में हुई और मृतकों की पहचान मौसम कन्ना (60), उसकी पत्नी मौसम बिरी, मौसम बुच्चा (34), उसकी पत्नी मौसम अरजो (32) और एक अन्य महिला करका लच्छी (43) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों में सवलम राजेश (21), सवलम हिड़मा, कारम सत्यम (35), कुंजम मुकेश (28) और पोडियाम एंका शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news