ताजा खबर
डीजे कुरैशी की जेल में दबिश, भोजन, सुविधा और इलाज पर कड़ी हिदायत
15-Sep-2024 8:29 PM
रायपुर, 15 सितंबर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री अब्दुल जाहिद कुरेशी रविवार को केंद्रीय जेल रायपुर औचक पहुंचे।
इस दौरान किचन एवं भंडार कक्ष में निरीक्षण कर खाद्य सामग्रियों की गुणवक्ता में और सुधार करने की हिदायत दी। उन्होने बंदियों को दिए जाने वाले भोजन को चख कर गुणवत्ता और बेहतर करने की सलाह जेलर को दी गई । कैदियों से मिलकर उनकी परेशानियों को सुना और जेल प्रशासन को कैदियों के साथ मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए बेहतर भोजन एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का ध्यान रखनेनिर्देशित किया । जेल परिसर के अंदर निर्मित हॉस्पिटल में जाकर बंदी मरीज से बात कर एवं डॉक्टर को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराए जाने हेतु प्रोत्साहित किया और आवश्यकता होने पर रायपुर राजधानी में स्थित सरकारी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में इलाज करवाने कहा ।