ताजा खबर

युवक की संदिग्ध मौत, ग्रामीण भडक़े, पड़ोसी का घर फूंका, पूर्व सरपंच की भी जलकर मौत
15-Sep-2024 8:30 PM
युवक की संदिग्ध मौत, ग्रामीण भडक़े, पड़ोसी का घर फूंका, पूर्व सरपंच की भी जलकर मौत

  पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी, तनाव  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा/बोड़ला,  15 सितंबर। कवर्धा के रेंगाखार इलाके के एक गांव में युवक की संदेहास्पद मौत के बाद बवाल मच गया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने एक परिवार को निशाना बनाया और उसके घर आग लगा दी। घटनास्थल पर एसपी पहुंच गए हैं और वहां पुलिस कर्मियों के साथ ग्रामीणों की झूमाझटकी हुई है।

यह घटना रेंगाखार थाने के लोहारीडीह गांव की है। शिवकुमार साहू नामक एक युवक की मौत हो गई। युवक की लाश फांसी लटकते हुए पाई गई। इसके बाद ग्रामीण एकत्र हो गए। बताया गया है कि युवक का पड़ोस के ही एक परिवार से विवाद चल रहा था। ग्रामीणों का शक था कि पड़ोसियों ने ही युवक को मारकर फांसी पर लटका दी है।

ग्रामीण एकत्र हो गए और संदिग्ध पड़ोसी परिवार के घर में आग लगा दी। वहां गैस सिलेंडर विस्फोट हो गया। घर में पूर्व सरपंच थे जिनकी जलकर मौत हो गई। वहां तनाव बना हुआ है।

बताया गया कि मृतक और पूर्व सरपंच के बीच जमीन विवाद चल रहा था।

गृहमंत्री विजय शर्मा भी रेंगाखार के लिए निकल चुके हैं। बताया गया है कि एसपी अभिषेक पल्लव घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां ग्रामीणों का विरोध सामना करना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक बवाल चल रहा था।

(लाशों की तस्वीरें हम प्रकाशित नहीं कर रहे हैं।)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news