ताजा खबर
शह मात की बिसात पर पिता पुत्र ने खेली गोटियां
15-Sep-2024 8:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
आंजनेय विवि और चेस सिटी एवं चेसगढ़ रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रायपुर 15 सितंबर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल और उनके पुत्र ने आज शाम शह- मात की बिसात बिछाई। अवसर था आंजनेय विश्वविद्यालय और चेस सिटी रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में शतरंज प्रतियोगिता का।
इसमें 208 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया । कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल रहे। उन्होंने कहा कि शतरंज का खेल जीवन से गहराई से जुड़ा हुआ है, क्योंकि इसमें लिए जाने वाले फैसले और रणनीतियाँ हमारे जीवन के निर्णयों को प्रतिबिंबित करते हैं । शतरंज सिखाता है कि सोच-समझकर और धैर्यपूर्वक निर्णय लेना कितना महत्वपूर्ण है, ठीक वैसे ही जैसे जीवन में हमें हर कदम पर विचार करना पड़ता है । कुलाधिपति अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि शतरंज मस्तिष्क को सक्रिय रखता है और सोचने-समझने की क्षमता को विकसित करता है ।
उद्घाटन सत्र के दौरान विश्वविद्यालय के डायरेक्टर जनरल डॉ बी सी जैन ने इंडोर स्पोर्ट्स के महत्त्व को रेखांकित किया।
इवेंट कोर्डिनेटर परेश बुधवानी ने बताया कि यह प्रतियोगिता में स्विस फॉर्मेट के अंतर्गत 8 राउंड हुए।
पहला स्थान मोबिन फारुकी (बिलासपुर), दूसरा स्थान क्षितिज शर्मा (रायपुर)और तीसरा स्थान अक्षत महोबिया (रायपुर) ने प्राप्त किया। वहीं सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे