ताजा खबर
मिश्रा ने विसर्जन कुंड की व्यवस्था देखी, सभी तैयारियां पूर्ण करने कहा
15-Sep-2024 10:08 PM
रायपुर, 15 सितंबर। निगमआयुक्त अबिनाश मिश्रा ने महादेवघाट के समीप विसर्जन कुंड में पहुंचकर श्रीगणेश विसर्जन की व्यवस्था का जायजा लिया । जोन 8 के कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता के साथ
आयुक्त ने विसर्जन कुंड की साफ - सफाई, लाइटिंग की व्यवस्था देखी। आयुक्त ने विसर्जन कुंड स्थल पर वहाँ गोताखोरों, होमगार्डस, फर्स्ट एड मेडिकल कैंप, पीडब्ल्यूडी द्वारा आवश्यक सुरक्षा देने बैरिकेटिंग करवाये जाने एवं फायर ब्रिगेड की व्यवस्था तत्काल सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश दिए ।