कारोबार

रायपुर, 1 अक्टूबर। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने बताया कि वल्र्ड हॉर्ट डे अवसर पर रामकृष्ण केयर अस्पताल में सितम्बर महीने में शहर के विभिन्न जगह पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं हेल्थ टॉक का भी आयोजन किया गया जिससे लोगों को नि:शुल्क हृदय रोग के जुड़ी बीमारियों से बचने के लिये जानकारी दी गई।
हॉस्पिटल ने बताया कि मरीजों का टेस्ट एवं इलाज किया गया जिसमें ईसीजी, टीएमटी, ईको जैसे सुविधाएं प्रदान की। साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल में भी कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें कई समाज के लोगों ने इस कैम्प में हिस्सा लिया और डायटिशियन द्वारा खान-पान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। अस्पताल में वल्र्ड हॉर्ट डे के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों से रोचक सवाल पूछे और सभी मरीजों को गिफ्ट प्रदान किया गया।
हॉस्पिटल ने बताया कि इस कार्यक्रम में रामकृष्ण केयर के डॉ. संदीप दवे, डॉ. जावेद अली खान, डॉ. शैलेष शर्मा, डॉ. विनोद आहूजा, डॉ. प्रणय अनिल जैन, डॉ. जावेद परवेज, डॉ. कल्पेश अग्रवाल एवं डॉ. संतोष सिंह ने सभी मरीजों व उनके परिजनों को बीमारी होने पर क्या-क्या सावधानी रखे, कैसा खानपान करें इत्यादि अनेक महत्वपूर्ण सलाह दी गई।
हॉस्पिटल ने बताया कि सभी मरीजों ने अपनी बीमारी से पहले एवं एन्जियोप्लास्टी और बॉयपास सर्जरी के बाद के अनुभवों को साझा किया कैसे बीमारी में तकलीफें उन्होने झेली कैसी मुसीबतों का सामना किया और अब वे कैसा जीवन यापन कर रहे हैं एवं रामकृष्ण केयर अस्पताल का धन्यवाद किया।