अंतरराष्ट्रीय

विश्व इंटरनेट सम्मेलन-2024 का वुचन समिट 19 से 22 नवंबर तक होगा
01-Oct-2024 5:57 PM
विश्व इंटरनेट सम्मेलन-2024 का वुचन समिट 19 से 22 नवंबर तक होगा

बीजिंग, 1 अक्टूबर । विश्व इंटरनेट सम्मेलन-2024 का वुचन शिखर सम्मेलन 19 से 22 नवंबर तक चीन के चच्यांग प्रांत के वुचन कस्बे में आयोजित किया जाएगा। यह वुचन शिखर सम्मेलन पूरी तरह से कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर केंद्रित होगा, जिसका विषय 'साइबरस्पेस में साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के लिए हाथ मिलाना' है। शिखर सम्मेलन के दौरान, वैश्विक विकास पहल, डिजिटल हरित सहयोगी परिवर्तन और विकास, डिजिटल अर्थव्यवस्था, खुला स्रोत पारिस्थितिक विकास, डेटा प्रशासन, कानून के नेटवर्क नियम, इंटरनेट सांस्कृतिक आदान-प्रदान और आपसी सीख, डिजिटल शिक्षा, युवा और डिजिटल भविष्य, कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकी नवाचार और शासन, नेटवर्क सुरक्षा प्रौद्योगिकी विकास और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग जैसे विषयों पर 24 उप-मंच आयोजित किए जाएंगे। विश्व इंटरनेट सम्मेलन दुनिया भर से सभी क्षेत्रों के लोगों को वुचन में इकट्ठा होने के लिए आमंत्रित करेगा।

जब कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकी और उद्योग तेजी से बढ़ रहे हैं, वे संयुक्त रूप से नए अवसरों का लाभ उठाएंगे, नई चुनौतियों का जवाब देंगे, और मानव जाति को बेहतर लाभ पहुंचाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देंगे। विश्व इंटरनेट सम्मेलन सचिवालय के प्रभारी व्यक्ति ने कहा कि वुचन शिखर सम्मेलन-2024 पिछले वर्षों की विशेषताओं के आधार पर वैश्विक ध्यान आकर्षित करने के लिए नए विचारों और नए हाइलाइट्स का उपयोग करेगा। इसमें 'विश्व इंटरनेट सम्मेलन उत्कृष्ट योगदान पुरस्कार' जारी करना, विश्व इंटरनेट सम्मेलन कृत्रिम बुद्धिमत्ता पेशेवर समिति की स्थापना करना, विश्व इंटरनेट सम्मेलन थिंक टैंक सहयोग योजना की स्थापना करना, विश्व इंटरनेट सम्मेलन डिजिटल प्रशिक्षण संस्थान परियोजना शुरू करना और वैश्विक इंटरनेट प्रतिभा उत्कृष्टता कार्यक्रम प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित करना शामिल है।

बता दें कि विश्व इंटरनेट सम्मेलन अंतर्राष्ट्रीय संगठन का मुख्यालय चीन की राजधानी पेइचिंग में स्थित है। सम्मेलन परामर्श, सहयोग और साझा करने के लिए एक वैश्विक इंटरनेट मंच बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को सूचना युग में डिजिटलीकरण, नेटवर्किंग और इंटेलिजेंस के रुझानों को अपनाने को बढ़ावा देता है। साथ ही, संयुक्त रूप से सुरक्षा चुनौतियों का सामना करते हुए एक साथ विकास की तलाश करता है और हाथ मिलाकर साइबरस्पेस में साझा भविष्य वाले समुदाय की स्थापना करने में संलग्न है। साल 2014 से, वुचन शिखर सम्मेलन लगातार 10 वर्षों तक आयोजित किया जा चुका है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news