अंतरराष्ट्रीय
तोक्यो, 1 अक्टूबर। जापान की संसद ने सत्तारूढ़ ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ के प्रमुख शिगेरु इशिबा को औपचारिक रूप से देश का नया प्रधानमंत्री चुना।
इशिबा को शुक्रवार को ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ का नेता चुना गया था, ताकि वह फुमियो किशिदा की जगह ले सकें।
फुमियो किशिदा के मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद इशिबा के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार ग्रहण करने का मार्ग प्रशस्त हो गया था।
इशिबा मंगलवार को बाद में अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे।
किशिदा ने 2021 में प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला था, लेकिन उनकी सरकार के घोटालों से घिरने के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया, ताकि उनकी पार्टी को नया नेता मिल सके।
शिगेरु इशिबा ने सोमवार को कहा था कि वह मंगलवार को देश का औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद 27 अक्टूबर को संसदीय चुनाव कराने की योजना बना रहे हैं।
इशिबा ने सोमवार को शीघ्र चुनाव कराने की अपनी योजना की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘मेरा मानना है कि नए प्रशासन को जल्द से जल्द जनता का निर्णय मिलना महत्वपूर्ण है।’’
विपक्षी दलों ने इशिबा की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय चुनाव से पहले संसद में उनकी नीतियों की समीक्षा करने और उन पर चर्चा के लिए बहुत कम समय दिया।
किशिदा ने अगस्त में घोषणा की थी कि वह अपने तीन वर्ष के कार्यकाल के अंत में इस्तीफा दे देंगे।
मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी ने घोषणा की कि किशिदा और उनके मंत्रियों ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इस्तीफे सौंप दिए।
किशिदा ने एक बयान में कहा, ‘‘जब हम देश के अंदर और बाहर एक महत्वपूर्ण समय से गुजर रहे हैं, तो मुझे पूरी उम्मीद है कि ऐसे समय में जापान के भविष्य को दिशा देने वाली प्रमुख नीतियों को नया मंत्रिमंडल जोरदार तरीके से आगे बढ़ाएगा।’’
उन्होंने यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जैसे गहराते वैश्विक विभाजन के बीच सुरक्षा को मजबूत करने की आवश्यकता का हवाला दिया और उन्होंने घटती जन्म दर एवं जनसंख्या से निपटने के साथ-साथ घरेलू स्तर पर आर्थिक और राजनीतिक सुधारों पर भी ध्यान देने की बात की। (एपी)