अंतरराष्ट्रीय

ईरान में बंदूकधारियों ने रिवोल्यूशनरी गार्ड के स्थानीय प्रमुख समेत छह लोगों की हत्या की
01-Oct-2024 8:14 PM
ईरान में बंदूकधारियों ने रिवोल्यूशनरी गार्ड के स्थानीय प्रमुख समेत छह लोगों की हत्या की

तेहरान, 1 अक्टूबर। ईरान में मंगलवार को दो अलग-अलग हमलों में अज्ञात बंदूकधारियों ने अर्धसैनिक बल ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ के एक स्थानीय प्रमुख सहित छह लोगों की हत्या कर दी। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक, पहले हमले में एक नगर परिषद के प्रमुख और रिवोल्यूशनरी गार्ड के दो सदस्य भी मारे गए।

खबर में बताया गया है कि यह घटना तब हुई जब पीड़ित राजधानी तेहरान से लगभग 1,350 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में निक्शाहार कस्बे में एक स्कूल समारोह में भाग ले रहे थे।

नगर परिषद प्रमुख की पहचान परवीज कादखोदेई के रूप में की गई है।

हालांकि, दक्षिण-पूर्वी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में हुए हमले के बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया है।

हमलों की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। (एपी)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news