ताजा खबर

3.54 करोड़ की ठगी का मददगार गिरफ्तार, मुख्य ठग फरार
01-Oct-2024 10:03 PM
3.54 करोड़ की ठगी का मददगार गिरफ्तार, मुख्य ठग फरार

रायपुर, 1 अक्टूबर। करोड़ों रूपये की ठगी के प्रकरण में संलिप्त रहे फैज अहमद को गिरफ्तार किया गया है। 

दशरथ कुकरेजा ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक दशरथ की पत्नी  गोपाला इंटरप्राईजेस की प्रोपराईटर है। फर्म  स्टील सामग्री के कच्चे माल का कारोबार करती है‌।

दशरथ की पत्नी के स्वास्थ्यगत कारणों से  एक अन्य फर्म बालाजी इस्पात का कार्यरत एकाउंटेंट भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने  व्यवसाय में सहयोग करने हेुत फर्म के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करने प्रस्ताव दिया। इसमें उसने अधिक मुनाफा दिलाने तथा इसके बदले वह लाभांश लेने का आफर दिया था। इसके बाद भूपेन्द्र, श्रीमती कुकरेजा फर्म की ओर से खरीदी-बिक्री करने   लगा। और , श्रीमती कुकरेजा को भरोसे में लेकर फर्म के बैंक खाते का आई डी. पासवर्ड, ओटीपी प्राप्त कर खाते का संचालन किया जाता रहा। कुछ दिनों बाद दशरथ को ज्ञात हुआ कि भूपेन्द्र सिंह ठाकुर अपने  साथी फैज अहमद एवं अन्य के साथ मिलकर  अलग-अलग फर्म को माल आपूर्ति का झांसा देकर उनसे एडवांस में कुल रकम लगभग 3,54,28,636/- रूपये लेकर फर्म में जमा न कर अपने साथियों के बैंक खाताओं में कमीशन के नाम पर स्थानांतरण कर प्रार्थी के साथ ठगी की । दशरथ ने  पूछताछ की तो  भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने  जल्द ही पैसे वापस करने का आश्वासन देकर फरार हो गया। इस प्रकार भूपेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा अपने साथी फैज अहमद एवं अन्य के साथ मिलकर अपराधिक षडयंत्र कर उनके बैंक खाताओं में फर्म को माल आपूर्ति हेतु प्राप्त एडवांस की रकम लगभग 3.54,28,636/- रूपये को फर्म में जमा न अपने साथियों के खाते में जमा कर अमानत में खयानत कर ठगी किया गया है। पुलिस ने धारा 318(4), 316(5), 61 बी.एन.एस का अपराध दर्ज कर भूपेंद्र, फैज की तलाश कर रही थी ।और आज  फैज अहमद( 62) निवासी टाटीबंध म.नं. ई.डब्ल्यू.एस 1014 सीजीएचबी कॉलोनी  आमानाका को  गिरफ्तार किया । उससे घटना से संबंधित 01  मोबाईल फोन जप्त  कर उसकी जांच कर रही है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news