ताजा खबर

रायमुनी भगत की गिरफ्तारी को लेकर पत्थलगांव से लोदाम तक मानव श्रृंखला
03-Oct-2024 5:06 PM
रायमुनी भगत की गिरफ्तारी को लेकर पत्थलगांव से लोदाम तक  मानव श्रृंखला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुर/रायपुर, 3 अक्टूबर ।  भाजपा विधायक रायमुनी भगत के विरूद्ध ईसाई आदिवासी महासभा छत्तीसगढ़ ने एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर जशपुर जिले की सीमा पत्थलगांव से लेकर झारखंड सीमा लोदाम तक मानव श्रंखला बनाया। समाज का दावा है कि यह  130 किमी लंबा और  छत्तीसगढ़ में अब तक सबसे लंबी बताई गई। 

रायमुनी ने पिछले दिनों यीशु मसीह पर अभद्र टिप्पणी की थी। समाज के बच्चे जवान बूढ़े सभी ने गुरुवार को पूर्वा्ह 11:00 से 11:30 बजे तक मानव श्रृंखला  बनाकर एकजुटता प्रदर्शित की । 
सभी अपने बांह  में काली पट्टी बांध और  हाथों  में तख्तियों में रायमुनी भगत की गिरफ्तारी की मांग प्रदर्शित और  नारेबाजी करते रहे । एक स्थान पर सभी ने  नारे की प्रतिकृति भी बनाई।


अन्य पोस्ट