ताजा खबर
जूदेव परिवार से एक नियुक्त
रायपुर, 3 सितंबर। राज्य सरकार ने महिला आयोग में 5 नए सदस्यों के साथ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किया है।
धमतरी के नेहरु निषाद को छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। श्री निषाद भाजपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं महिला आयोग में लक्ष्मी वर्मा, सरला कोसरिया, प्रियम्वदा सिंह जूदेव , ओजस्वी मंडावी और दीपिका सोरी को सदस्य बनाया गया है।
लक्ष्मी वर्मा वर्तमान में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं ज़िला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष रह चुकी है और लोकसभा की टिकट की प्रबल दावेदार थीं। सरला कोसरिया सरायपाली से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। ओजस्वी मंडावी दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक स्वर्गीय भीमा मंडावी पत्नी हैं और विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। प्रियम्वदा सिंह जूदेव , जशपुर राजपरिवार की बहू हैं और जशपुर में भाजपा के लिए सक्रिय हैं। आने वाले कुछ महीनों में आयोग में अध्यक्ष पद रिक्त होने वाला है ऐसे में लक्ष्मी वर्मा को प्रोन्नत किया जा सकता है।