अंतरराष्ट्रीय

ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने इजराइल पर मिसाइल हमले की सराहना की
04-Oct-2024 7:49 PM
ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने इजराइल पर मिसाइल हमले की सराहना की

तेहरान, 4 अक्टूबर। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजराइल पर तेहरान के हालिया मिसाइल हमले की सराहना की है। सरकारी टेलीविजन की खबरों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

खामेनेई शुक्रवार की नमाज की अगुवाई कर रहे थे और राजधानी तेहरान में एक भाषण भी दिया, जिसे ईरान की आगे की योजना के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

अपने 40 मिनट के भाषण में उन्होंने इजराइल पर मंगलवार को किये गए मिसाइल हमले की ईरान के सैन्य बलों के एक शानदार काम के रूप में सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि जरूरत पड़ी तो भविष्य में फिर से ऐसा किया जाएगा।’’

इससे पहले, एक इजराइली हमले में मारे गए हिज्बुल्ला नेता हसन नसरल्ला की याद में स्मृति कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन और रिवोल्यूशनरी गार्ड के शीर्ष अधिकारियों सहित उच्च पदस्थ ईरानी अधिकारी शामिल हुए।

ईरान, हिज्बुल्ला का मुख्य समर्थक है और उसने हाल के वर्षों में इस समूह को हथियार एवं अरबों अमेरिकी डॉलर दिये हैं।

शुक्रवार को ही, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची बेरूत पहुंचे। इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच जारी लड़ाई पर वहां लेबनानी अधिकारियों के साथ उनके बातचीत करने की उम्मीद है।

प्रवक्ता इस्माइल बागेही ने कहा कि ईरान ने लेबनान को मदद की पहली खेप भेजी है जिसमें 10 टन खाद्य सामग्री और दवाइयां हैं। (एपी)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news