कारोबार

ग्रामीण जीवन की असली खुशबू के साथ बड़े परदे पर दिखेगा कलाकारों का शीर्ष अभिनव-बरडिया
05-Oct-2024 1:49 PM
ग्रामीण जीवन की असली खुशबू के साथ बड़े परदे पर दिखेगा कलाकारों का शीर्ष अभिनव-बरडिया

 एटी ग्रुप ने छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में किया प्रवेश 

रायपुर, 5 अक्टूबर। सराफा जगत के प्रतिष्ठित एटी ग्रुप के संचालक सौरभ बरडिया ने  बताया कि छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में  एक नया पदार्पण है गुडलक फिल्म्स एंटरटेनमेंट, जिसके बैनर तले निर्मित पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म दस्तावेज : एक पन्ने की कहानी का दर्शको को बेसब्री से इंतजार है। इसके गीत संगीत के प्रति दीवानगी अपने चरम पर है और फिल्म का एक गीत ह्रदय के बात  पर ही, 1 लाख के करीब रील्स बन चुकी है और यूट्यूब पर 18 लाख  लोग देख चुके है।

श्री बरडिया ने बताया कि फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है फिल्म में नगर पंचायत के एक क्लर्क की पूरी कहानी है जो की सरकारी कार्य से सम्बंधित दस्तावेज से उलझने और उससे होने वाली तकलीफ को दिखाती  है। दस्तावेज फिल्म के फिल्म के निर्माता - सौरभ बरडिया की पारी की भी यह पहली फिल्म है 7 दस्तावेज में छत्तीसगढ़ के ग्राम जीवन की असल खुशबू है जिससे सिनेमा घर की पूरी स्क्रीन प्रेरणा एवं भावनाओ से भर जाती है नए कलाकारों  के शीर्ष स्तर के अभिनव की भावनात्मक कहानी है, फिल्म दस्तावेज। प्रेम, उत्साह, हंसी  ठिठोली जैसे कई सूत्रों से फिल्म पुरे समय दर्शकों को बांधे रखती है 7 उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 18 अक्टूबर 2024 को सम्पूर्ण प्रदेश के सभी प्रमुख सिनेमाघरों में फिल्म एक साथ रिलीज की जाएगी।

फिल्म के प्रमोटर मंगलमूर्ति ने बताया कि खुशनुमा ग्रामीण जीवन और गांव की चुनौतियों पर फिल्म दस्तावेज की शूटिंग कांकेर के नरहरपुर ब्लॉक के समीपस्थ गाँवो में की गई है। इसमें युवा कलाकारों ने कई रचनात्मक किरदार निभाए है, सरकारी अधिकारी किशन के प्रमुख किरदार में यूट्यूब में फुफु के चरित्र से अनिल सिन्हा नजर आएंगे, जिसकी प्रख्यात हीरो अमलेश नागेश के साथ विगत फिल्म हांडा जबरदस्त हिट हो चुकी है। दर्शकों  की पसंद के कई आयाम स्थापित कर चुकी इस जोड़ी का एक गीत चल चल अब धीरे धीरे....  भी दर्शको के जज्बातो को सीधे सिनेमायी परदे से जोडऩे का  प्रभाव रखता है। दस्तावेज फिल्म  में अनिल सिन्हा अपने बिल्कुल नए अवतार में नजऱ आते है कम डायलॉग बोलकर भी अपनी सटीक एक्टिंग से बेहद प्रभावित करते है और पुरे फिल्म के कथानांक के केंद्र बिंदु है।

फिल्म के वितरक लाभांश तिवारी ने बताया की टेलीविजन जगत की जानी मानी नायिका सुमन पटनायक के गांव की पली बढ़ी किन्तु सोच समझ से आधुनिक नित्या के किरदार में नजर आती है सुमन ने अपने अधिकारों के प्रति जागरूक युवती का भावनात्मक द्वन्द तथा नि:स्वार्थ प्रेम के भावो से फिल्म में जान डाल दी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news