अंतरराष्ट्रीय

मंगोलिया में इस बार कड़ाके की ठंड की संभावना
05-Oct-2024 5:27 PM
मंगोलिया में इस बार कड़ाके की ठंड की संभावना

 उलानबटोर, 5 अक्टूबर । मंगोलिया में इस बार सर्दी के मौसम में ठंड बढ़ने का अनुमान है। मौसम निगरानी एजेंसी ने कहा कि मंगोलिया के अधिकांश क्षेत्रों में इस बार सर्दियों के महीनों में कम तापमान और अधिक वर्षा होने की संभावना है। एजेंसी ने वहां के लोगों और बेघर लोगों से विशेष व्यवस्था करने का आग्रह किया है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान और पर्यावरण निगरानी एजेंसी के अनुसार, इस बार सर्दियों के दौरान मंगोलिया के अधिकांश हिस्सों में लंबे समय तक अधिक ठंडा तापमान रहने का अनुमान है।

उल्लेखनीय है कि मंगोलिया को पिछली सर्दियों में कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा था। पिछली सर्दियों में देश में रिकॉर्डतोड़ बर्फबारी हुई थी। यह 1975 के बाद सबसे अध‍िक बर्फबारी थी। इसके कारण करीब 90 फीसद इलाके में 100 सेंटीमीटर मोटी बर्फ जम गई थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार, पिछली सर्दियों में खराब मौसम की वजह से इस एशियाई देश में 7,949,400 पशुओं की मौत हो गई, जो मंगोलिया की कुल पशुओं की आबादी का 10 प्रतिशत से अधिक है। उल्‍लेखनीय है क‍ि मंगोलिया की जलवायु महाद्वीपीय प्रभाव वाली है। यहां लंबे समय तक कड़ाके की ठंड पड़ती है और गर्मियां छोटी होती हैं। सर्दियों के दौरान माइनस 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास का तापमान सामान्य माना जाता है। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news